यदि घर में लगा रखी है तुलसी तो जरूर जानिए ये बातें

हमारे देश में तुलसी पूजन की विशेष परंपरा है

आज हम आपको बतायेगे तुलसी के पौधे से जुड़ी कुछ मह्त्बपूर्ण बातें

ध्यान में रखें कुछ महत्वपूर्ण बातें : –

सभी को पता है कि तुलसी का पौधा बहुत फायदेमंद है. तुलसी के पत्ते खाने से कई प्रकार की बीमारियां खत्म होती है. अगर आप भी तुलसी के पत्ते इस्तेमाल करते है तो याद रखे यह बातें.

tulsi

कभी भी तुलसी के पत्ते रविवार, एकादशी और सूर्य और चंद्र ग्रहण में न तोड़ें। तुलसी के पत्ते रात को भी कभी न तोड़े, क्योंकि इन अबस्था में तुलसी के पत्ते तोडना पाप माना जाता है. ( Free Astrology Tips Get Here. )

tulsi1

हर रोज शाम के समय तुलसी के पास दिया जलाना चाहिए, इससे मालष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और धन में बृद्धि होती हैं.

tusli2

आयुर्वेद में तुलसी के पौधे को संजीवनी बूटी माना जाता है जो बहुत सी बिमारियों को खत्म करने में सहायक है. यह सांस संबंधी रोगों को खत्म करने के लिए भी बहुत उपयोगी हैं

Leave a comment